पेट दर्द से 22 साल पुराने मृत भ्रूण का पता चला
Last Updated 14 Jan 2010 05:38:10 PM IST
![]() |
भुवनेश्वर। जब 45 वर्षीया सुमाल पुली ने तेज पेट दर्द की शिकायत की थी तो किसी को भी इसका अंदाजा नहीं था कि इस पीड़ा की वजह उसके गर्भाशय में पिछले 22 साल से पड़ा मृत भ्रूण है। डाक्टरों ने आपरेशन कर उसके गर्भाशय से इस भ्रूण को बाहर निकाला।
यहां से 618 किलोमीटर दूर मलकानगिरि के सरकारी जिला अस्पताल में बुधवार को इस महिला का आपरेशन किया गया। महिला एमवी-42 गांव की रहने वाली है। तीन डाक्टरों के साथ मिलकर इस महिला का आपरेशन करने वाले डाक्टर सपन कुमार डिंडा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "यह वाकई दुर्लभ मामला है। गर्भ में इतने लंबे समय तक मृत भ्रूण होना वाकई असामान्य सी बात है। हम जांच रिपोर्ट पर हैरत में थे।"
पुली ने बताया कि 1988 में उसने गर्भवती हो जाने का अनुभव किया था। जब बच्चा नहीं हुआ तो उसने समझा कि उसे ट्यूमर हो गया है। यूं तो वह लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत कर रही थी, पर इलाज खर्च ज्यादा आने के डर से डाक्टर से संपर्क नहीं किया। जब पीड़ा असह्य हो गई तो सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से उसने डाक्टरों से संपर्क किया।
Tweet![]() |