नौसेना के अहातों में फिल्माए गए ‘तीन पत्ती’ 

Last Updated 10 Feb 2010 12:48:42 PM IST


फिल्म ‘तीन पत्ती’ के लिए जुआघर के दृश्य शूट करने के लिए फिल्मकार को खासी मशक्कत करना पड़ी। फिल्म की निर्माण डिजाइनर आएशा पुनवानी कहती हैं कि शूटिंग के लिए सेट तैयार करना एक अजीब अनुभव रहा। पुनवानी ने कहा, फिल्म ‘तीन पत्ती’ में जुआघरों को फिल्माना एक अजीब विचार था और चूंकि भारत में जुआ खेलना गैरकानूनी है इसलिए जुए के वास्तविक अड्डे मिल पाना बहुत कठिन था। जो अड्डे मिले भी वहां तक किसी के संपर्क के द्वारा ही पहुंच सकते हैं और हम सभी महिलाएं थीं इसलिए हमारा लिए वहां पहुंचना मुश्किल था।" पुनवानी ने विकल्प के रूप में रेलगाड़ियां खड़ी करने के अहातों, नौसेना के बेकार पड़े अहातों, बंद पड़ी फैक्ट्रियों और मिलों को जुआघर में तब्दील किया। लीना यादव के निर्देशन में बनी ‘तीन पत्ती’ 26 फरवरी को प्रदर्शित होगी। फिल्म की कहानी एक गणितज्ञ के इर्द-गिर्द घूमती है। गणितज्ञ की भूमिका में महानायक अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। अम्बिका हिंदूजा ने इस फिल्म का निर्माण किया है। अमिताभ के साथ हॉलीवुड के प्रख्यात कलाकार बेन किंग्सले ने भी इसमें अभिनय किया है। अन्य कलाकारों में आर. माधवन, राइमा सेन और श्रद्धा कपूर शामिल हैं। पुनवानी ने बताया कि फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भारत में जबकि कुछ हिस्सा इंग्लैंड में फिल्माया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के 12 दृश्यों को दुबई में शूट करना था लेकिन इन्हें भारत में ही शूट कर लिया गया। पुनवानी इससे पहले ‘खोसला का घोसला’, ‘ब्लफमास्टर’ और ‘मानसून वेडिंग’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment