| ||||
भारत ना आएं विदेशी खिलाड़ी नहीं तो अंजाम बु | ||||
![]() | |
|
नयी दिल्ली। भारत में एक के बाद एक धमाकों के बाद आतंकवादियों के हौसले बढ़ने लगे हैं। अब अल-कायदा के आतंकवादी इलयास कश्मीरी ने विदेशी खिलाड़ियों को भारत में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप में न आने की धमकी दी है। इलयास कश्मीरी ने ई-मेल के जरिए धमकी देते हुए साफ लफ्जों में कहा है कि जो खिलाड़ी भारत जाएंगे वह नतीजा भुगतने को तैयार रहें। टॉप गुरिल्ला कमांडर इलयास कश्मीरी ‘313 ब्रिगेड’ का चीफ है, जो कि अलकायदा का हिस्सा है। इलयास कश्मीरी पाकिस्तान के फाटा में रहता है। इलयास ने ई-मेल में लिखा है कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह चेतावनी देते हैं कि वह अपने खिलाड़ियों को हॉकी वर्ल्ड कप, आईपीएल और कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलने के लिए भारत न भेजें और ना ही विदेशी नागरिक भारत में जाएं। अगर वह ऐसा करते हैं, तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। हमारी ‘313 ब्रिगेड’ भारत में तब तक हमले करती रहेगी, जब तक कि भारतीय सेना कश्मीर नहीं छोड़ देती। वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर वाईएस डडवाल ने साफ कर दिया है कि कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है और आतंकवादियों की किसी भी साजिश से निपटने में सक्षम है।
|