विक्टोरिया ने बहन को तोहफा दिया
Last Updated 26 Jan 2010 12:19:26 PM IST
![]() |
फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने अपनी बहन को विवाह के अवसर पर खास तोहफा दिया है।
सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष दिसंबर में विक्टोरिया ने बहन लूइस एडम्स की शादी के मौके पर उसे एक खास कुर्सी भेंट की थी।
एडम्स ने कहा कि विक्टोरिया ने उन्हें खास तरह की कुर्सी भेंट की, जिसमें आभूषण जड़े हुए हैं।
Tweet![]() |