गुड़गांव के मेट्रो स्टेशनों पर होगी पार्क

Last Updated 17 Jan 2010 07:39:28 PM IST




नयी दिल्ली। दिल्ली से गुड़गांव मेट्रो मार्च में शुरू होने वाली है। गुड़गांव में पांचों मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘गुड़गांव के पांचों मेट्रो स्टेशनों पर डीएमआरसी पार्किंग की सुविधा मुहैया कराएगी।‘ पांच मेट्रो स्टेशनों में हुडा सिटी सेंटर स्टेशन पर पार्किंग के लिए 6,500 वर्ग मीटर जमीन मौजूद है। दिल्ली मेट्रो के अर्न्तगत केंद्रीय सचिवालय से गुड़गांव तक निर्माणधीन मेट्रो स्टेशनों में इफ्को चौक, एमजी रोड, सिकन्दरपुर और गुरु द्रोणाचार्य स्टेशनों पर पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है। अधिकारी ने बताया कि गुड़गांव के लिए मेट्रो मार्च में शुरू होगी। इस खंड पर मेट्रो का परीक्षण 29 जनवरी से शुरू होगा। अधिकारी ने कहा कि अब तक कुल 83 मेट्रो स्टेशनों में से 59 पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है और गुड़गांव मेट्रो शुरू हो जाने के बाद 64 स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। मेट्रो के इस खंड पर केंद्रीय सचिवालय से कुतुब मिनार तक भूमिगत लाइन होगी जबकि कुतुब मिनार से गुड़गांव तक ऊपरगामी लाइन होगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment