पेरिस हिल्टन के बंगले में दूसरी बार चोरी

Last Updated 05 Feb 2010 07:34:38 PM IST


लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री और अरबपति होटल व्यवसायी पेरिस हिल्टन के लॉस एंजेलिस स्थित आलिशान बंगले में दो महीने के भीतर दूसरी बार चोरी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि चोरी करने वाला कोई किशोर था और वह दरवाजे के पास रखी चटाई के नीचे छुपाई गई चाभी को निकालकर बंगले में घुसा और चोरी करके चंपत हो गया। 29 वर्षीया हिल्टन को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि उनके बंगले में दो महीने के भीतर दूसरी बार चोरी हो गई है। इससे पहले हुई चोरी में हिल्टन को 12 लाख पाउंड की नगदी और जेवरात गंवाने पड़े थे। बहरहाल, हिल्टन के बंगले में चोरी करने वाले की पहचान निक पुरगो के रूप में हुई है। 18 वर्ष के निक और उसके पांच साथियों को ओरलैंडो ब्रूम और लिंडसे लोहान समेत कई प्रमुख फिल्मी हस्तियों के घर में चोरी करने के आरोप में जेल की सजा हो चुकी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment