युद्ध और सीमा विस्तार का इच्छुक नहीं भारत:ए&#

Last Updated 09 Jan 2010 02:37:29 PM IST


कोच्चि। रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने शनिवार को कहा कि भारत युद्ध का इच्छुक देश नहीं है और न ही सीमा विस्तार का उसकी कोई महत्वाकांक्षाएं हैं। थलसेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर की हाल की टिप्पड़ियों पर सीमा पार हुई प्रतिक्रिया के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में एंटनी ने कहा, पड़ोसियों से हमारे मतभेद हो सकते हैं लेकिन सीमा विस्तार की हमारी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, हम युद्ध के इच्छुक देश नहीं हैं। भारतीय तटरक्षकों के एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद एंटनी ने पत्रकारों के साथ एक संक्षिप्त चर्चा में यह टिप्पणी की। कपूर ने नई दिल्ली में पिछले सप्ताह एक गोपनीय सम्मेलन में कहा था कि भारतीय सेना एक साथ पाकिस्तान और चीन दोनों से युद्ध करने में सक्षम है। कश्मीर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में वहां की स्थिति बेहतर है। एंटनी ने कहा कि अब भी भारी संख्या में आतंकवादी कश्मीर में घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि पाकिस्तान इस संबंध में कुछ नहीं कर रहा है। पाकिस्तान के रक्षा बजट के बढ़ने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर एंटनी ने कहा, अपने क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए हम भी अपना कार्य का करेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment