कैटरीना जैसी नहीं है जरीन:सलमान खान
Last Updated 21 Jan 2010 11:48:14 AM IST
![]() |
अभिनेत्री जरीन खान की कैटरीना से तुलना की चर्चाएं सुनकर अभिनेता सलमान खान तंग आ चुके हैं। सलमान खान का कहना है कि वह जानते हैं कि जरीन और कैटरीना का चेहरा एक दूसरे से नहीं मिलता।
एक रियलिटी शो के दौरान सलमान ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से कहा कि मीडिया के लोग मुझसे यह स्वीकार कराने के लिए तुले हैं कि जरीन और कैटरीना एक जैसी दिखती हैं। उन्होंने कहा कि कैटरीना को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता और वह कह सकते हैं कि कैटरीना के सामने जरीन कहीं भी नहीं खड़ी होती।
गौरतलब है कि अभिनेत्री जरीन खान ‘वीर’ में सलमान की सह कलाकार हैं।
Tweet![]() |