पाक ने की पुणे बम विस्फोट की निंदा

Last Updated 14 Feb 2010 08:39:08 PM IST


इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने रविवार को पुणे में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वह भारत के साथ रुकी हुई शांति वार्ता को बहाल करने को लेकर प्रतिबद्ध है। पुणे में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने यहां कहा, "मैं पुणे बम विस्फोट की निंदा करता हूं।" सूत्रों के मुताबिक गिलानी ने कहा "हम आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करते हैं। हम क्षेत्र को इस बुराई से मुक्त कराना चाहते हैं और भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। हम सार्थक बातचीत करना चाहेंगे।" भारत और पाकिस्तान के बीच मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद रुकी हुई शांति वार्ता को बहाल करने की सहमति बनने के एक दिन बाद पुणे में आतंकवादी हमला किया गया। दोनों देशों ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता के लिए 25 फरवरी का दिन निर्धारित किया है। पुणे में शनिवार शाम एक बेकरी में हुए बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 57 लोग घायल हुए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment