शाहरुख के बयान से लोगों को ठेस पहुंची:संजय र&

Last Updated 04 Feb 2010 02:08:14 PM IST


मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख के आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के समर्थन के बयान के बाद माफी न मांगने पर शिवसेना के अखबार के संपादक संजय राउत ने कहा है कि शाहरुख के बयान से कई लोगों को ठेस पहुंची है। संजय राउत ने कहा कि शाहरुख भले ही इस मुद्दे पर माफी न मांग रहे हों, लेकिन उनके बयान से कई लोगों को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि शाहरुख 26/11 के पीड़ितों से पूछे कि आखिर उनकी गलती क्या थी, जो पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि शाहरुख पाकिस्तान की तरफदारी करना छोड़ दें। गौरतलब है कि शाहरुख खान आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के समर्थन के बयान पर कायम हैं। लंदन में एक बार फिर शाहरुख ने अपने पिछले बयान को सही ठहराया। शाहरुख ने कहा कि उन्हें अपने देश पर गर्व है और उनकी निजी राय यही है कि देश में विदेशियों का स्वागत किया जाए। फिर चाहे वह पाकिस्तान का हो, बांग्लादेश का हो या फिर किसी और देश का। हालांकि शाहरुख ने अपने बयानों के कारण फिल्म को पहुंचे नुकसान के लिए करण जौहर और काजोल से माफी भी मांगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment