दिल्ली स्टार अवार्ड्स के विजेताओं में 'निरहुआ' समेत कई हस्तियां शामिल
बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने राइट्स प्लेटफॉर्म की ओर से दिल्ली स्टार अवॉर्ड्स प्रदान किए, यह ऑर्गेनाइजेशन 23 सालों से अपने-अपने फील्ड्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली हस्तियों को सम्मानित कर रहा है।
दिल्ली स्टार अवार्ड्स |
इस साल के पुरस्कार विजेताओं में विजुअल्स आर्टिस्ट सूर्यस्नाता मोहंती शामिल हैं, जिन्होंने 'कलश' (मिट्टी का बर्तन) बनाया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के समापन के लिए अपने हाथों में लिया था। एम्स दिल्ली में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. मिलिंद होते भी हैं, जिन्होंने 10,000 से अधिक बाईपास सर्जरी की है। इसके अलावा वैज्ञानिक और लेखक आनंद रंगनाथन भी हैं।
अन्य सम्मानित लोगों में भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', निशिकांत दुबे, यूपी विधायक रमेश हरिवंश सिंह, वाईवीवीजे राजशेखर, दिल्ली सरकार के विशेष सचिव, सतर्कता और सेवाएं और दिल्ली पुलिस के डीसीपी अलाप पटेल शामिल हैं, जो जी20 यातायात समन्वयक थे।
| Tweet |