बिहार : हाथी ने उफनती गंगा में भी नहीं छोड़ा महावत का साथ, वीडियो हुआ वायरल
बिहार के वैशाली जिले में हाथी को अपने महावत का साथी बनने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
![]() बिहार : हाथी ने उफनती गंगा में भी नहीं छोड़ा महावत का साथ, वीडियो हुआ वायरल |
इस वीडियो में उफनती गंगा में एक हाथी तैरता और उसकी पीठ पर महावत बैठा दिख रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो वैशाली जिले का है।
बताया जाता है कि मंगलवार को महावत हाथी को लेकर राघोपुर क्षेत्र गया था। उसके बाद रुस्तमपुर घाट (गंगा नदी) से वह हाथी के लेकर वापस पटना के लिए लौट रहा था, तभी अचानक गंगा का पानी बढ़ गया।
इसके बावजूद हाथी ने हिम्मत नहीं हारी और महावत को पीठ पर बैठाए सुरक्षित तैर कर निकल गया।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नदी के बीच में कई बार हाथी पानी में डूब गया, लेकिन उफनती गंगा में उसने महावत का साथ नहीं छोड़ा। हाथी महावत को अपनी पीठ पर बैठाए दूसरे किनारे तक पहुंच गया।
#बिहार के वैशाली जिले में हाथी को अपने महावत का साथी बनने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उफनती गंगा में एक हाथी तैरता और उसकी पीठ पर महावत बैठा दिख रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो वैशाली जिले का है।#ViralVideos pic.twitter.com/eBeNiQEdIp
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 13, 2022
बताया जाता है कि हाथी करीब दो किलोमीटर तैरकर पटना की ओर रहुई घाट पर निकल गया।
इस दौरान नाव से जा रहे कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बारिश के मौसम में राज्य की नदियां उफान पर हैं।
| Tweet![]() |