राजस्थान: सीकर में 97 साल की विद्या देवी बनी सरपंच, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Last Updated 18 Jan 2020 11:49:45 AM IST

राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना के पुराना बास ग्राम पंचायत से विद्या देवी प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच चुनी गई हैं।


विद्या देवी बनी सरपंच

प्राप्त जानकारी के अनुसार 97 वर्षीय विद्या देवी पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत शुक्रवार को हुए चुनाव में सरपंच निवार्चित हुई। पुराना बास ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में 3945  मतदाताओं में से 2846 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विद्या देवी को 840 मत मिले जबकि उनकी निकट प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा ने 636  मत हासिल किये।

पंचायतों के गठन के समय से इनके ससुर सूबेदार सेडू राम बहादुर सरपंच चुने गए थे। इसके बाद इनके पति मेजर शिवराम सिंह को ग्रामीणों ने निर्विरोध सरपंच चुना। इससे पहले शिवराम सिंह वर्ष 1977 में कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में विधायक चुनाव का चुनाव लड़ा, जिसमें वह चुनाव हार गये थे।

इनका बड़ा बेटा राम सिंह एवं देवरानी भगवती देवी भी सरपंच रह चुकी है। वर्तमान में पोता मोंटू कृष्णिया जिला परिषद का सदस्य है। निर्वाचित होने के बाद सरपंच विद्या देवी ने कहा कि गांव का विकास एवं गांव को स्वच्छ जल मिले, यह उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 

वार्ता
सीकर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment