1977 की हार के बाद इन्दिरा गांधी ने लिया था देवरहा बाबा का आशीर्वाद, बदला था चुनाव चिन्ह

Last Updated 01 Apr 2019 03:36:56 PM IST

आपातकाल के बाद 1977 में हुये लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था।


ऐसे बना था कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा

आपातकाल के बाद 1977 में हुये लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस चुनाव में स्वयं इन्दिरा गांधी के साथ उनके सभी दिग्गजों को करारी हार का सामना करना पड़ा था और गांधी को जेल भी जाना पड़ा था।
      
पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यहा बताया कि आपातकाल के बाद 1977 में हुये लोकसभा के चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में मायूसी छायी हुई थी। हार के बाद आत्ममंथन में जुटी कांग्रेसी खेमा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मईल में सरयू किनारे प्रवास कर रहे सिद्ध संत देवरहा बाबा के दर्शन करने की सलाह दी।             

इंदिरा गांधी सिद्ध संत देवरहा बाबा के दर्शन के लिये देवरिया से 40 किलोमीटर दूर उनके आश्रम पर पहुंची। बाबा ने इंदिरा गांधी को दर्शन के बाद हाथ उठाते हुये आशीर्वाद दिया था और कहा कि यहीं हाथ तुम्हारा भला करेगा।

बताया जाता है कि इंदिरा गांधी ने बाबा के इस आशीर्वाद को मन से लगा लिया।  वहां से वापस आने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से चुनाव निशान गाय-बछड़ा के स्थान पर हाथ का पंजा आवंटित करने की मांग की। यह चुनाव चिन्ह आज तक चल रहा है।

वार्ता
देवरिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment