सब कुछ राख होने के बाद भी एक महीने तक रखवाली करता रहा

Last Updated 10 Dec 2018 10:56:16 AM IST

उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगने के करीब एक महीने बाद एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है




सब कुछ राख होने के बाद भी एक महीने तक रखवाली करता रहा ()

आग में सब कुछ राख होने के बावजूद एक कुत्ता अपने क्षतिग्रस्त घर की रखवाली करता रहा। बताया जा रहा है कि मेडिसन नाम का यह कुत्ता महीने भर उसी क्षतिग्रस्त मकान में रह कर अपने घर की रखवाली करता रहा।

घर की मालकिन एंड्रिया गेलॉर्ड इस हफ्ते जब पेराडाइज स्थित अपने घर लौटीं तो कुत्ते को देख हैरान रह गईं।

गेलॉर्ड ने आठ नवंबर को शहर में आग लगने के बाद अपना घर छोड़ दिया था। इस आग में 27 हजार घर तबाह हो गये थे। गेलॉर्ड ने एक बचावकर्मी को मेडिसन का पता लगाने का अनुरोध किया था जिसके कई दिन बाद बचावकर्मी को एनेटोलियन शेर्फड मिक्स नस्ल का यह कुत्ता दिखाई दिया।

शायला सुलिवान नाम की महिला गेलॉर्ड के वापस लौटने तक मेडिसन की देखभाल कर रही थीं। सुलिवान ने कहा कि मेडिसन चिंतित दिख रहा था और उसने सबसे दूरी बना रखी थी।

मेडिसन के एक भाई मिग्वेल को आग लगने के बाद एक आश्रय स्थल भेज दिया गया था, जिससे खोजने में भी सुलिवान ने मदद की।

सुलिवान ने कहा, अगर (बचावकर्मी) उसे बचाने नहीं जाते तो मैं खुद चली जाती और मेडिसन को बचाने तक वापस नहीं लौटती। शुक्रवार को घर वापस लौटने पर गेलॉर्ड को मेडिसन दोबारा मिल गया।

इस दौरान उन्होंने मेडिसन को उसका पसंदीदा खाना भी खिलाया। मेडिसन ने न्यूज स्टेशन एबीसी 10 से कहा कि इतने बुरे हालात में भी मेडिसन की वफादारी और इंतजार की कल्पना करना मुश्किल है।
 

 

एपी
फ्रांसिस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment