आपने दिल की धड़कनें सुनी तो होंगी, इस लड़की की दिखती भी हैं

Last Updated 18 Feb 2017 11:36:03 AM IST

रूस की एक बच्ची का दिल सीने के बाहर है. इतना ही नहीं इस सात साल की बच्ची के दिल को सामने से धड़कते देख सकते हैं.


( फाइल फोटो )

विरसाव्या नाम की बच्ची दूसरों की तरह खेलती है, डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती है, लेकिन उसका दिल उसे खास बनाता है. डॉक्टरों का कहना है कि यह बच्ची 'थोरैको एब्डोमिनल सिंड्रोम या पेंटालॉजी ऑफ कैंट्रेल' से ग्रसित है. यह स्थिति 10 लाख बच्चों में से एक में देखा जाता है.

विरसाव्या अंगुली से इशारा करते हुए कहती है, 'ये मेरा दिल है. मैं इकलौती हूं जिसका दिल इस जगह पर है.'



जब विरसाव्या के दिल को देखेंगे तो वह सीने के नीचे उभार के रूप में दिखता है. वह बेहद पतली त्‍वचा से ढकी है. इस कारण वह बाहर से साफ तौर से दिखती है कि वह कैसे धड़क रही है.

यह बच्ची कहती है कि अपने दिल की सुरक्षा के चलते वह हमेशा हल्के और मुलायम कपड़े पहनती है. वह कहती है, मैं पैदल चलना, उछलना, उड़ना चाहती हूं. हालांकि मुझे तेज चलने से मना किया गया है.

विरसाव्या का जन्म रूस में हुआ था. जन्म के वक्त उसके दिल की ये हालत देखकर डॉक्टर काफी चिंतिंत थे. उन्होंने उसकी मां डारी ब्रोन को बुरी खबर सुनने के लिए तैयार रहने को कहा था.

समय लाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment