एतबार मतलब मौत को न्योता देना, जिसको बचाया उसी ने ले ली उसकी जान
कहते है कि इंसान पर एतबार करना ठीक पर किसी जीव-जंतु पर एतबार करना खतरनाक हो सकता है.
![]() जिसको बचाया उसी ने ले ली उसकी जान (फाइल फोटो) |
सांप भी इसी श्रेणी में आते हैं सांपों की प्रवर्ती होती है डसना इनपर एतबार मतलब मौत को न्योता देना है.
ऐसा ही हुआ बेचारे सोमनाथ के साथ उसने तो सांप की जान बचानी चाही पर उसी सांप से उसे डस कर मौत दे डाली. सोमनाथ सांपों को बचाने का काम करता था. जब सोमनाथ म्हात्रे को पता चला की किसी की कार में एक सांप फंसा हुआ है.
तब सोमनाथ सांप को बचाने वहां पहुंचा और सांप की जान भी बचाई. तब कार में फंसे कोबरा को निकालने के बाद सोमनाथ ने फोटो खिंचवाने के लिए कोबरा का फन (सिर) चूमना चहा. वो सांप के फन (सिर) को चूम ही रहा था कि तभी कोबरा ने सोमनाथ को डस लिया.
कोबरा का जहर इस कदर खतरनाक होता है कि यदि वह किसी को डस ले तो मौत निश्चित है.
सोमनाथ को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पांच दिनों तक इलाज के बाद भी सोमनाथ को नहीं बचाया जा सका. अबतक सोमनाथ 100 से ज्यादा जहरीले सांपों को बचा चुका था.
| Tweet![]() |