नवविवाहित दंपति को डाक के जरिए अब दिव्य आशीर्वाद भेजेगा बालाजी मंदिर

Last Updated 06 Feb 2017 12:23:45 PM IST

शादी करने जा रहे दंपति डाक के जरिए भेजे गए ‘थलम्बरालू’ (पवित्र चावल) के रूप में अब तिरूमाला स्थित प्रसिद्ध मंदिर के भगवान वेंकटेश्वर का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.


मिलेगा बालाजी का दिव्य आशीर्वाद (फाइल फोटो)

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि जो आशीर्वाद प्राप्त करने के इच्छुक होंगे, वे भगवान के ‘कल्याणोत्सवम्’ (हर दिन आयोजित होने वाली देवता की दिव्य शादी) में प्रयोग होने वाले पवित्र हल्दी मिश्रित चावल तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम् (टीटीडी) से एक छोटी थैली में प्राप्त कर सकेंगे.
   
मंदिर के जन संपर्क अधिकारी टी. रवि ने बताया कि यह निशुल्क योजना केवल नवविवाहित दंपति के लिए ही उपलब्ध होगी.
   
इस सुनहरे अवसर का लाभ लेने के इच्छुक दंपति या उनके माता पिता को शादी का कार्ड कार्यकारी अधिकारी, टीटीडी केटी रोड, तिरूपति 517501 को भेजना होगा.
   
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से गठित टीटीडी शाखा दंपति की समृद्धि के लिए भगवान का अशीर्वाद भेजेगी.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment