महिला ने 4 पैर और 2 लिंग वाले बच्चे को जन्म दिया

Last Updated 23 Jan 2017 06:21:49 PM IST

कर्नाटक के रायचूर में एक महिला द्वारा चार पैरों और दो लिंग वाले बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है.


4 पैर और 2 लिंग वाला बच्चा

पुलादिन्नी गांव की रहने वाली 23 साल की ललितम्मा और 26 साल के चेन्नाबस्वा के घर पैदा हुए इस बच्चे को बल्लारी के विजयनगर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (वीआईएमएस) में लाया गया, यहां उसे शिशु केंद्र में रखा गया. 

 डॉक्टर वीरूपक्षा ने बताया कि यह बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है, बच्चे के पैदा होने के बाद उसे वीआईएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया, उन्होंने बताया कि मैंने  वीआईएमएस अस्पताल के सर्जन से बात कर ली थी और वहां बच्चें को ऑब्जर्वेशन में रखा है.
 
वीआईएमएस अस्पताल में बच्चे की देखभाल करने वाले डॉक्टर दिवाकर गड्डी ने बताया कि सर्जन डॉक्टरों की एक टीम बच्चे की देखभाल में लगी हुई है, यह हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण केस है.
 
नवजात बच्चे की मां ललितम्मा ने डॉक्टरों को कहा कि यह बच्चा भगवान का तोहफा है, उन्होंने बताया कि तीन साल पहले उनका पहला बेटा हुआ था और वह बिल्कुल स्वस्थ है, ललितम्मा पहले नवजात की मां बच्चे को इलाज के लिए वीआईएमएस अपताल नहीं ले जाना चाहती थी लेकिन डॉक्टरों और अस्पताल के स्टॉफ के समझाने के बाद वह बेल्लारी ले जाने को राजी हो गई.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment