कांग्रेस और अकाली को अब सभी आतंकवादी दिखने लगे : केजरीवाल
पंजाब में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जालंधर जिले के करतारपुर, नकोदर तथा शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने कहा है कि हार से बौखलाये कांग्रेस और अकाली दल को अब सभी आतंकवादी दिखने लगे हैं.
![]() अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में चुनावी रैलियों को संबोधित किया (फाइल फोटो) |
जालंधर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओ को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, \'\'विधानसभा चुनावों में हार देख कर (मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके और उनके परिवार) बादल तथा (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) कैप्टन (अमरिंदर सिंह) ओछी राजनीति करने लगे हैं.\'\'
केजरीवाल ने आज शाम कहा, \'\'अकाली दल और कांग्रेस को पूरा पंजाब और पंजाबी आतंकवादी दिखने लगे हैं. सूबे लोगों तथा प्रवासियों को आतंकवादी कहने वाले बादल और कैप्टन को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.\'\'
उन्होंने कहा, \'\'मैं जब भी किसी हिंदू या सिख संगठन के लोगों के से मिलता हूं तो कहा जाता है कि मैने हिंदू और सिख आतंकवादी से सांठगांठ की है. दरअसल, असली आतंकवादी वे हैं जो दिनदहाडे गुंडागर्दी करते हैं और चिट्ट (नशा) बेचते हैं.
केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उपब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि प्रदेश में नशा बेचने वाले बिक्रम मजीठिया को आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद \'सजा\' दी जाएगी.\'\'
| Tweet![]() |