मजबूत रक्षा मंत्री देने के लिए गोवा का शुक्र गुजार : मोदी

Last Updated 29 Jan 2017 04:50:33 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मनोहर पर्रिकर की तारीफ करते हुए कहा कि देश को इतना मजबूत रक्षा मंत्री देने के लिए वह गोवा के आभारी हैं.


पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का अभिवादन करते हुए.

मोदी ने यहां भाजपा की रैली में कहा, ‘‘मैं देश को इतना मजबूत रक्षा मंत्री देने के लिए गोवा का आभारी हूं. पूरी दुनिया आज सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करती है.’’

रक्षा मंत्री के रूप में केंद्र में आने से पहले पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कुछ लोग आज भी सर्जिकल स्ट्राइक का अध्ययन कर रहे हैं. जवान वहां कैसे पहुंचे? मैंने कहा कि जब मैं लाहौर गया था तो मैं दिन में गया था लेकिन आज भी दुनिया अचरज कर रही है कि मैं वहां कैसे पहुंचा. अगर हिंदुस्तान एक बार ठान लेता है तो उसके जवान पराक्र म करके दिखाते हैं.’’

इस बीच मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए है और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए काम कर रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू किया है. आम आदमी कभी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं रहता. बड़े लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं. अब मुझ पर जुल्म हो रहा है क्योंकि मेरी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने पिछले 70 साल में जो इकट्ठा किया, मोदी सबकुछ समाप्त कर रहा है. यह सरकार गरीबों के लिए है. हम गरीबों के उत्थान के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. हमारे कदम कड़े होंगे लेकिन देश की भलाई के लिए होंगे, राजनीतिक फायदे के लिए नहीं. हम देश से भ्रष्टाचार को समाप्त करने की ईमानदार कोशिश कर रहे हैं.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में गरीबी, भ्रष्टाचार को समाप्त करने पर भाषण देना फैशन बन गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब आप भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए कोई कदम उठाते हैं तो हमले का सामना करना पड़ता है.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment