मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगने आया हूं : मोदी

Last Updated 27 Jan 2017 08:21:22 PM IST

भ्रष्टाचार को 'विकास' और 'गरीबों के हक' के खिलाफ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने इसे समाप्त करने का बीड़ा उठाया है और लोगों से अपील किया कि इसमें उन्हें लोगों का सहयोग चाहिए ताकि एक नये हिंदुस्तान का निर्माण हो सके .


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

जालंधर में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत माता की जयकारे के साथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा, \'\'मैं यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में आपका सहयोग और मदद मांगने आया हूं . भ्रष्टाचार की जडें इतनी गहरी हैं कि मैं अकेले इससे नहीं लड़ सकता .\'\'
   
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा, \'\'भ्रष्टाचार की जडें कितनी गहरी हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कर्नाटक के एक कांग्रेस के मंत्री के घर से 150 करोड़ रूपए के नये नोट बरामद हुए हैं लेकिन इसकी चर्चा टीवी मीडिया में नहीं है . पार्टी ने उस मंत्री को हटाया तक नहीं .


   
कांग्रेस नेताओं का नाम लिये बगैर प्रधानमंत्री ने कहा, \'\'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से कुछ लोग परेशान हैं क्योंकि 70 साल की उनकी कमाई डूब रही है . लूट कर जो जमा किया है वह खतरे में पड़ गया है. अभी तक पचा नहीं पाए हैं. मौका मिलते ही मुझ पर हमला बोलते हैं .\'\'
   
उन्होंने कहा, \'\'उन राजनेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि मैंने राजनीतिक जीवन में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह समप्त करने का बीड़ा उठाया है क्योंकि यह भ्रष्टाचार गरीबों का हक छीन लेता है, विकास को रोक देता है .\'\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment