सिद्धू का बादल परिवार पर पंजाब को ''लूटने'' का आरोप

Last Updated 20 Jan 2017 05:26:51 PM IST

हाल में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बादल परिवार ने अपने 10 वर्ष के शासन के दौरान आबकारी संग्रह, पर्यटन और परिवहन क्षेत्रों में पंजाब को \'\'लूटा\'\' है.


पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

सिद्धू ने आरोप लगाया, \'\'बादल परिवार की मंशा लोगों के पैसों से अमीर बनने की रही. बादल परिवार के कभी ना खत्म होने वाले लालच के कारण पंजाब को कई तकलीफ उठानी पड़ीं.\'\'
  
कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर पूर्व सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे क्रि केटर से नेता बने सिद्धू ने बादल परिवार को \'\'स्वार्थी\'\' बताया और आरोप लगाया कि उनका \'\'राजकोष के साथ हितों का सीधा टकराव\'\' रहा.
  
उन्होंने कहा, \'\'पंजाब में प्रति व्यक्ति शराब का सेवन सर्वाधिक है. पिछले दस वर्षों से इस उद्योग पर बादल परिवार का एकाधिकार है. अप्रत्यक्ष तौर पर पंजाब में हर बोतल बादल ही बेचते हैं. अगर दस साल की अवधि का हिसाब लगाया जाए तो यह एक लाख करोड़ रपये का घोटाला है जिससे बादलों को लाभ पहुंचा. अगर सरकार पूरे शराब उद्योग को अपने कब्जे में ले तो 60 हजार नौकरियां पैदा की जा सकती हैं.\'\'


   
सिद्धू ने दावा किया, \'\'वर्ष 2007 में सत्ता में आने से पहले बादल परिवार के पास 50 बसें थीं लेकिन अब उनके पास 650 बसें हैं और परिवार के मालिकाना हक वाली परिवहन कंपनियों की संख्या दो से बढ़कर आठ हो गयी है. बड़े बेड़े वाली सरकारी कंपनियां बहुत घाटे में हैं लेकिन बादल परिवार की बसें मुनाफा कमा रही है.\'\'
   
मतदाताओं से बादल परिवार के \'\'जाल\'\' में ना फंसने का अनुरोध करते हुये उन्होंने कहा, \'\'पंजाब के नुकसान का सीधा संबंध बादल परिवार के बढ़ने से है.\'\'
   
उन्होंने कहा, \'\'मैं बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हुआ हूं.\'\' सिद्धू ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है और उनकी जड़ें कांग्रेस में हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment