भाजपा को दूसरा कार्यकाल मिलना त्रासदी, आत्मनिरीक्षण करेंगे : माकपा

Last Updated 23 May 2019 06:02:59 PM IST

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद वह अब आत्मनिरीक्षण करेंगे। पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दूसरा कार्यकाल मिलने को 'त्रासदी' करार दिया।


मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) केवल अलाप्पुझा निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है। राज्य की अन्य 19 सीटों पर पार्टी दूसरे स्थान पर रही। माकपा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद वह अब आत्मनिरीक्षण करेंगे।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए माकपा के राज्य प्रमुख कोडियरी बालकृष्णन ने कहा, "हम इस झटके को स्वीकार करते हैं जिसकी हमें कम से कम उम्मीद थी। हमारी राज्य समिति इस उलट नतीजे पर आत्मनिरीक्षण करेगी और अगर हमने कुछ भी गलत किया है, तो हम इसे सुधारेंगे। भाजपा दूसरे कार्यकाल में वापसी कर रही है, जो एक त्रासदी है।"



बालकृष्णन ने उन आरोपों पर भी अफसोस जताया, जो कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर माकपा पर लगाए।

उन्होंने कहा, "हमारा अभियान भाजपा-विरोधी सरकार के इर्द-गिर्द केंद्रित था और यह यहां कांग्रेस के लिए एक आशीर्वाद बन गया.. अल्पसंख्यक वोट कांग्रेस को चले गए।"

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment