मायावती ने पीएम पर लगाया आरोप- 'मोदी को जितवाने के लिए वाराणसी में लोगों को दी जा रही धमकी

Last Updated 17 May 2019 11:33:10 AM IST

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है।


बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिताने के लिए लोगों को लालच और डराया-धमकाया जा रहा है लेकिन चुनाव आयोग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। 

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री को जितवाने के लिए बाहरी लोगों के माध्यम से वाराणसी के गली-कूचों और घर घर जाकर वहां के लोगों को पहले लालच और फिर धमकी दी जा रही है। उन्होंने सवाल किया है कि इससे वहां स्वतां एवं नि:ष्पक्ष चुनाव कैसे हो पायेगा।



उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी में 19 मई को मतदान है। वहां से प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस के अजय राय और सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव के बीच मुख्य मुकाबला है।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment