मिर्जापुर में बोले मोदी-जैसे जैसे ‘गालियों का डोज़‘ बढ़ रहा है, जनता का प्यार भी बढ़ रहा

Last Updated 16 May 2019 03:06:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को कहा कि विरोधियों की ‘गाली की डोज़‘ जैसे जैसे बढ रही है, वैसे वैसे जनता के ‘प्यार और विश्वास की डोज़’ भी बढ रही है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘जैसे-जैसे विरोधियों द्वारा गालियों की डोज़ बढाई जा रही है, वैसे-वैसे जनता मुझ पर अपने प्यार और विास की डोज़ भी बढाती जा रही है।’’   

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वे महामिलावटी गाली दे रहे हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को, मिर्जापुर को बारी-बारी से लूटा था, जिन्होंने मिर्जापुर को नक्सली हिंसा की आग में ढकेल दिया था, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की खदानों को लूट कर अपनी तिजोरियां भर ली थीं।’’    

मोदी ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले बुआ के बबुआ यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि भाजपा वालों की बात शौचालय से शुरू होती है और वहीं खत्म होती है। ऐसी बात वही कर सकता है जिसके लिए मां-बहन-बेटियों की गरिमा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का जरा सा भी महत्व न हो। हमारे लिए शौचालय, मां-बहन-बेटियों का इज्जत घर है।’’   

उन्होंने कहा कि बुआ :बसपा सुप्रीमो मायावती: हो या बबुआ :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव: या फिर कांग्रेस के नामदार हों, उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को ये लोग सिर्फ जाति में बांटकर देखते हैं।    

मोदी बोले, ‘‘उन्हें लगता है कि मतदाता उनकी जागीर है। वो जब चाहेंगे, अपनी जागीर एक दूसरे को दे देंगे।’’    उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग अपनी कुर्सी के सौदे में मतदाता को ही नहीं, अपने कार्यकर्ताओं को भी भूल जाते हैं।’’
 

भाषा
मिर्जापुर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment