पित्रोदा की टिप्पणी कांग्रेस के लिए ‘सेल्फ गोल’ जैसी: महबूबा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 1984 के सिख दंगों को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की ‘हुआ तो हुआ’ टिप्पणी को आम चुनाव के माहौल में पार्टी के लिए ‘सेल्फ गोल’ करने जैसा बताया।
![]() जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो) |
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष मुफ्ती ने कहा है कि एक बुद्धिमान दुश्मन किसी मूर्ख मित्र से बेहतर होता है।
पित्रोदा को बयान को अस्वीकार्य करार देते हुए मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ऐसे समय में जब लोग सोच रहे हैं कि इन चुनावों में कांग्रेस ने शिष्टाचार बनाये रखा है, ये ‘हुआ तो हुआ’ हो गया। सैम पित्रोदा के योगदान के लिए भले ही उनकी सराहना की जाए, लेकिन 1984 के भीषण दंगों को लेकर उनका यह बयान अस्वीकार्य है। एक बुद्धिमान शत्रु मूर्ख मित्र से बेहतर है।’’
Just when one thought Cong was maintaining civility in this year’s elections, #HuaToHua happens. Admire Sam Pitroda for his contributions to but trivialising the horrific 1984 riots is unacceptable & a self goal for Congress. A wise enemy is better than a foolish friend
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 10, 2019
इंडियन ओवरसीस कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा ने गुरुवार को 1984 के सिख विरोधी दंगे को यह कहकर खारिज कर दिया था, "हुआ तो हुआ।"
हालांकि अपनी इस टिप्पणी पर विवाद होने के बाद पित्रोदा ने शुक्रवार को माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि उनकी हिंदी अच्छी नहीं है, और इसलिए उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया।
| Tweet![]() |