कविता और प्रभावशाली संगीत : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदेश को लेकर सेना की प्रभावी सोशल मीडिया रणनीति

Last Updated 24 May 2025 05:40:16 PM IST

संदेश की प्रभावी अभिव्यक्ति मायने रखती है। जहां ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ रुख को प्रदर्शित किया, वहीं सशस्त्र बलों ने अपनी बात को स्पष्ट करने और प्रभावी संदेश देने के लिए सोशल मीडिया पर आकर्षक पोस्ट और वीडियो जारी किए।


इनमें से एक में दिनकर की कविता 'रश्मिरथी' की पंक्तियों को शामिल किया गया था।
भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में छह-सात मई की मध्यरात्रि को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों के जरिये नष्ट कर दिया।
इस हमले के बाद सरकार ने देर रात एक बजकर 44 मिनट पर एक बयान में इस बात पर जोर दिया कि भारत ने लक्ष्यों पर ‘‘सटीके और नपे-तुले’’ हमले किये और ‘‘किसी भी पाकिस्तानी सैन्य अड्डे को निशाना नहीं बनाया गया है।’’
इसके तुरंत बाद, भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडल पर मार्मिक संदेश के साथ एक पोस्टर साझा गया, जो अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पहचान बन चुका है।
भारतीय सेना की 1:51 बजे ‘एक्स’ पर पोस्ट में एक पोस्टर साझा किया। इसमें कम शब्द थे लेकिन प्रभावशाली संदेश देते हुए कहा गया, ‘‘पहलगाम हमला, न्याय हुआ। जय हिंद।’’
पोस्टर पर अंग्रेजी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा था, जिसमें एक ‘ओ’ को कटोरी के रूप में दर्शाया गया, जिसमें सिंदूर भरा था जबकि इसके बाद वाले ‘ओ’ के आसपास सिंदूर बिखरा पड़ा था।
तब से, भारतीय सेना द्वारा सोशल मीडिया मंचों पर इस ऑपरेशन से जुड़े कई लघु वीडियो साझा किए गए हैं, जिन्हें व्यापक रूप से सराहा गया है।
सूत्रों ने कहा कि ये सभी वीडियो भारतीय सेना के सामरिक संचार के अतिरिक्त महानिदेशालय के सोशल मीडिया अनुभाग द्वारा बनाए गए थे।
सूत्रों ने बताया कि गीतों का चयन सावधानीपूर्वक किया गया है और ये सभी संबंधित विषय-वस्तु और थीम पर आधारित हैं। हालांकि, एक वीडियो जो अपने आकर्षक गीत और प्रभावशाली दृश्यों के कारण सबसे अलग दिखाई दे रहा है, उसे 12 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) की प्रेस वार्ता से ठीक पहले चलाया गया था।
वीडियो के शुरू होते ही, रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी कृति ‘रश्मिरथी’ के एक अंश ‘कृष्ण की चेतना’ की एक महत्वपूर्ण पंक्ति गूंज उठी। यह भारतीय सेना द्वारा काव्यात्मक रूप से पाकिस्तान को दिया गया एक संदेश था।
वीडियो में रॉक संगीत शैली की प्रस्तुति को भारतीय सैन्य परिसंपत्तियों - मिसाइलों, नौसैनिक प्लेटफार्म, हथियार प्रणाली, वायु रक्षा प्रणाली - की छवियों के साथ उपशीर्षक के साथ प्रस्तुत किया गया है।
इस वीडियो में सुनाई दे रहे गीत के शब्द कुछ इस तरह हैं, ‘‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है...हित वचन तूने नहीं माना, मैत्री का मोल न पहचाना, याचना नहीं अब रण होगा, जीवन जय या मरण होगा...।’’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा नष्ट किए गए पाकिस्तानी ड्रोन के मलबे की तस्वीरों का एक ‘कोलाज’ और तीनों क्षेत्रों - भूमि, वायु और समुद्र - में भारतीय सैन्य कौशल को भी प्रदर्शित किया गया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment