कांग्रेस और उसके ‘महामिलावटी’ सहयोगी इस लोकसभा चुनाव में अपने हथियार डाल चुके हैं: मोदी

Last Updated 08 May 2019 02:04:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष ने घुटने टेक दिए हैं और अब ‘स्थिति स्पष्ट है’ कि भाजपा केंद्र में अगली सरकार बनाएगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से भाजपा नीत एनडीए ने 2014 में सरकार बनाई थी और पिछले पांच सालों में दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।      

हरियाणा के फतेहाबाद में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अब स्थिति काफी साफ है, देशवासियों के आशीर्वाद से जब 23 मई की शाम को नतीजे सामने आएंगे तो फिर एक बार मोदी सरकार आएगी।’’     

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और उनके ‘महामिलावटी’ सहयोगियों ने हथियार डाल दिए हैं और दिल्ली में एक ‘खिचड़ी और मजबूर सरकार’ बनाने की उनकी मंशा धरी की धरी रह गई।’’    

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ‘भ्रष्टाचार की खेती’ की है और इसके सबूत हरियाणा और हर जगह मौजूद हैं।      

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को छठे चरण में चुनाव होने हैं। 

भाषा
फतेहाबाद (हरियाणा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment