अटकलों पर विराम: वाराणसी में मोदी के खिलाफ नहीं लड़ेंगी प्रियंका गांधी, अजय राय को टिकट

Last Updated 25 Apr 2019 01:12:57 PM IST

वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की अटकलों पर गुरुवार को उस वक्त विराम लग गया जब पार्टी ने अजय राय को इस सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया।


वाराणसी में मोदी के खिलाफ नहीं लड़ेंगी प्रियंका (फाइल फोटो)

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, वाराणसी से अजय राय और गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।    

पिछले कई हफ्ते से यह अटकलें चल रही थीं कि प्रियंका वाराणसी से मोदी को चुनौती दे सकती हैं।

पार्टी और खुद प्रियंका की तरफ से ऐसे संकेत मिले थे जिनसे इस अटकल को और बल मिला था।     

अजय राय ने 2014 में भी मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ा था लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे थे।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment