मोदी का ममता पर निशाना, बोले- दो चरण की वोटिंग के बाद उड़ी ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ की नींद

Last Updated 20 Apr 2019 12:05:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ‘मां, माटी और मानुष’ के नाम पर लोगों को सिर्फ मूर्ख बनाया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने 17वीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण के मतदान से पहले यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शुरुआती दो चरण के मतदान के बाद ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ (ममता बनर्जी) की नींद उड़ गयी है और 23 मई को लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद उन्हें पता चल जायेगा कि लोगों के पैसे लूटने और उनका विकास रोकने का परिणाम क्या होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां के लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। शुरुआती दो चरण के मतदान ने ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ की नींद पर ‘ब्रेक’ लगा दिया है।’’

उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तेज हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लहर में बह रहा है और देश कह रहा है कि इस राज्य में कुछ बड़ा होने वाला है।

यह साफ करते हुए कि भाजपा के खिलाफ हिंसक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी, मोदी ने कहा, ‘‘बंगाल में प्रशासन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है जिसके लिए इतिहास, भविष्य और राज्य की जनता ममता बनर्जी को कभी माफ नहीं करेगी।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और असम में भाजपा के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘बुआ-भतीजे (ममता-अभिषेक) की जोड़ी ने बंगाल की संस्कृति को बदनाम कर दिया है और तृणमूल कांग्रेस ‘जगाई-मधाई’ की पार्टी बन गयी है। मुख्यमंत्री उन लोगों को इंसाफ दिलाने में पूरी तरह विफल रही हैं, जिन्होंने उन पर विश्वास जताया था।’’

मोदी ने कहा कि बंगाल सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने और वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने में विफल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता था कि ममता बनर्जी ईमानदारी की प्रतिमान हैं लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वह भ्रष्टाचार और जबरन उगाही करने वाले लोगों के साथ हमेशा खड़ी होती हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि 23 मई के चुनाव परिणामों में बंगाल में ‘गुंडा राज’ के खात्मे का प्रतिबिंब नजर आयेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह हैरानी की बात है कि दीदी के पास गुंडों को बांटने के लिए पैसे हैं लेकिन अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने के लिए पैसे नहीं हैं।’’

मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि दीदी को देश की सेना में बिलकुल भरोसा नहीं है और कहा कि चुनाव जीतने के लिए दीदी आतंकवादियों की मदद लेने से भी पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तृणमूल सरकार ने घुसपैठियों के साथ खड़े होने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने लोगों से मजबूत और विकसित भारत के लिए केंद्र में भाजपा को दोबारा सत्ता में लाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि पड़ोसी देश के लोग तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ऐसा अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए किया गया है।

मोदी ने कहा, "क्या कभी हिंदुस्तान में ऐसा हुआ है कि दुनिया के किसी देश के लोग आ करके भारत में चुनाव प्रचार करें? अपने वोट बैंक के लिए, तुष्टिकरण के लिए, दीदी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।"

वार्ता/भाषा
बुनियादपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment