बिहार : दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 62 प्रतिशत मतदान

Last Updated 18 Apr 2019 08:58:35 PM IST

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच सीटों के लिए मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इन लोकसभा सीटों में नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे मतदान समाप्त हो गया था, जबकि अन्य क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान का कार्य चलता रहा।


बिहार : दूसरे चरण का मतदान संपन्न

बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान 85.91 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 8,644 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन सभी क्षेत्रों में अंतिम सूचना मिलने तक करीब 62 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

दूसरे चरण में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। मतदान केदों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। हालांकि दोपहर में कतार की लंबाई कम हो गई। दोपहर के बाद धूप कम होते ही मतदाता एकबार फिर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और उन्होंने अपने वोट डाले।

बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे से प्रारंभ मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में दुरुस्त करा दिया गया।

उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में 62.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक 63.40 प्रतिशत मतदान किशनगंज में, जबकि सबसे कम 55.14 प्रतिशत मतदान भागलपुर में हुआ। अधिकारी के मुताबिक इस आंकड़े में अभी बदलाव हो सकता है, क्योंकि मतदान के अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर अबतक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बांका के एक मतदान केंद्र में सुरक्षाकर्मियों द्वारा हवा में गोली चलाने की खबर आई है, जिसकी जांच की जा रही है।

इन क्षेत्रों से कुल 68 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के तारिक अनवर, उदय सिंह, राजद के जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, जद(यू) के संतोष कुशवाहा, महमूद असरफ जैसे दिग्गज शामिल हैं।

इस चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से जद (यू) के पांच उम्मीदवार, जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के तीन और राजद के दो उम्मीदवार चुनावी समर में हैं।

इस चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर बांका के कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे तक ही वोट डाले गए, जबकि अन्य क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदाता मतदान कर सके।



उल्लेखनीय है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है।

बिहार में महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीधा मुकाबला माना जा रहा है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में मुकाबला त्रिकोणात्मक भी देखने को मिल रहा है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment