नकवी को आपत्तिजनक भाषण के लिए EC ने दी चेतावनी

Last Updated 18 Apr 2019 04:36:03 PM IST

चुनाव आयोग ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चुनाव प्रचार के दौरान रामपुर में आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में चेतावनी दी है और उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सलाह दी है।


चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

आयोग के प्रधान सचिव अनुज जयपुरिया ने गुरुवार को जारी अपने आदेश में कहा है कि रामपुर जिला चुनाव अधिकारी ने नकवी को पांच अप्रैल को इस बात के लिए नोटिस जारी किया था कि नकवी ने तीन अप्रैल को रामपुर में अपने चुनाव भाषण में ‘मोदी की सेना’ का जिक्र किया था जो आदर्श चुनाव संहिता का उल्लघंन है। आयोग के अनुसार नकवी का जवाब आठ अप्रैल को मिला था।

गौरतलब है कि आयोग ने नौ मार्च को ही एक पत्र जारी कर सभी राजनैतिक दलों को आगाह किया था कि वह चुनाव प्रचार के दौरान सेना का इस्तेमाल न करें और न ही उनका जिक्र करें।

आयोग ने नकवी के भाषण का वीडियो रिकॉर्डिंग फिर से देखा और इस बात पर सहमत है कि नकवी का यह भाषण आयोग द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुरूप नहीं है इसलिए आयोग ने नकवी को चेतावनी दी है कि वह राजनीतिक प्रचार के लिए सेना का भविष्य में जिक्र न करें।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment