सिद्घू के बयान पर गिरिराज ने किया पलटवार, पाक के एजेंडे पर भारत में काम कर रहे हैं राहुल गांधी

Last Updated 17 Apr 2019 12:14:34 PM IST

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पाकिस्‍तान के एजेंडे पर भारत में काम कर रहे हैं।


बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्घू के मुस्लिमों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मतदान करने की अपील करने के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को जोरदार पलटवार किया है।

बेगूसराय के भाजपा प्रत्याशी सिंह ने सिद्घू के बहाने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल पाकिस्तान के एजेंडे पर भारत में काम कर रहे हैं।

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "सिद्घू का बयान और केरल में नामांकन का दृश्य एक बात साफ-साफ कहता है कि राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंडा पर भारत में काम कर रहे हैं। ये नए जिन्ना का प्रोजेक्ट हिंदुस्तान में नहीं चलेगा। जनता एक होगी और पाकिस्तानी एजेंडे को फेल करेगी।"



गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्घू ने कटिहार में मंगलवार को एक चुनावी सभा में मुस्लिम समुदाय को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की थी।

उन्होंने कहा, "मुसलमान अगर एकजुट होकर वोट करेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलट (हार) जाएगा। इस बार के चुनाव में ऐसा छक्का मारो कि मोदी बाउंड्री के पार चला जाए।"

इस बयान को लेकर सिद्घू के खिलाफ कटिहार के बारसोई थाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला दर्ज कराया गया है। कांग्रेस के नेता पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बारसोई में चुनावी सभा के दौरान विवादित बयान दिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने भी सिद्घू के भाषण की रिकॉर्डिंग कटिहार जिला प्रशासन से मांगी है।

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment