EC की बड़ी कार्रवाई, योगी 3 और मायावती 2 दिन नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

Last Updated 15 Apr 2019 03:14:33 PM IST

चुनाव आयोग ने विवादास्पद भाषणों के जरिये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है।


योगी आदित्यनाथ, मायावती (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने अलग-अलग आदेश जारी कर कहा कि दोनों को चुनाव प्रचार करने से रोका गया है।

आयोग ने इन दोनों नेताओं को 16 अप्रैल को सुबह छह बजे से उन्हें चुनाव प्रचार में भाग लेने, जनसभाएं करने, रोड शो आयोजित करने, मीडिया के सामने बयान देने और साक्षात्कार देने आदि पर रोक लगाई है।

आयोग ने योगी आदित्यनाथ को नौ अप्रैल को मेरठ में आपत्तिजनक और विवादास्पद भाषण देने के मामले में नोटिस जारी किया था जबकि मायावती को देवबंद में सात अप्रैल को भड़काऊ भाषण देने के मामले में नोटिस जारी किया था।

मायावती ने देवबंद में मुस्लिमों से अपील की थी कि एक पार्टी विशेष को वोट नहीं दें। इसे लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया था। चुनाव आयोग ने कहा कि बसपा प्रमुख ने प्रथमदृष्ट्या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।         

आदित्यनाथ ने मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए ‘अली’ और ‘बजरंग बली’ की टिप्पणी की थी जिसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया था।

उन्होंने लोकसभा चुनाव को मुस्लिमों के पूजनीय ‘अली’ और हिंदू भगवान बजरंग बली के बीच मुकाबला बताया था।    

वार्ता/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment