देश को जो सम्मान मोदी ने दिलाया है वह किसी ने नहीं दिलाया: वरुण

Last Updated 08 Apr 2019 07:01:38 PM IST

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी वरुण गाँधी ने कहा है कि उनके परिवार से भी कुछ लोग प्रधानमंत्री रहे हैं लेकिन जो सम्मान नरेन्द्र मोदी ने देश को दिलाया है वह सम्मान किसी प्रधानमंत्री ने देश को नहीं दिलाया।


पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी वरुण गाँधी

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी वरुण गाँधी ने बहेड़ी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीपीसिंह भी राजा थे, नरसिम्हा राव भी बड़े आदमी थे, अटल जी सामान्य परिवार से थे लेकिन उन्होंने इस तरह की गरीबी नहीं देखी थी। मोदी जी तो सामान्य से भी कमजोर परिवार से थे और उन्होंने गरीबी नजदीक से देखी है।       

उन्होंने कहा कि उनके परिवार से भी कुछ लोग प्रधानमंत्री हुए है लेकिन जो सम्मान देश को मोदी ने दिलाया है वो सम्मान किसी भी प्रधानमंत्री ने देश को नहीं दिलाया। 

  

गांधी ने कहा कि पांच साल में मोदी के ऊपर बेईमानी का एक भी धब्बा नहीं लगा है। उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते है कि राजनीति कितनी गंदी चीज है और इसमें छह माह में ही आरोप लग जाते है लेकिन मोदी पर कोई आरोप नहीं है।’’

भाषा
बरेली (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment