मोदी बोले- कांग्रेस का घोषणापत्र है ढकोसलापत्र

Last Updated 03 Apr 2019 11:22:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी चुनाव संकल्प और साजिश के बीच, भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच चयन का है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हम सिर्फ एक वादा करके उसे दशकों तक लटकाए रखने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि आपके जीवन को आसान बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं। नये अरुणाचल के लिए हमारा दृष्टिकोण संपर्क, संसाधन और सम्मान का है।

मोदी ने 2004 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र का उदाहरण देते हुए कहा, "उस घोषणापत्र में वादा किया गया था कि 2009 तक सभी घरों में बिजली होगी। लेकिन 2014 तक 18,000 गांवों तक बिजली नहीं पहुंची थी। इन लोगों की तरह ही इनका चुनावी घोषणापत्र भी भ्रष्ट होता है, बेईमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है और झूठ का पुलिंदा है इसलिए उसे घोषणापत्र नहीं ढकोसलापत्र कहना चाहिए।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसके साथ है, देश के साथ या फिर उसके विरूद्ध षड्यंत्र करने वालों के साथ।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया। इसमें रोजगार सृजन, कृषि संकट के समाधान, जीएसटी के लिए समान दर लाने और गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपये देने का वादा किया गया है।     

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह वोट के नाम पर किसानों को बेवकूफ बनाती है जबकि भाजपा सरकार हमेशा उनके साथ रही है।     

मोदी ने कहा, ‘‘हमने कभी किसानों को धोखा देने का पाप नहीं किया है। लेकिन हमने बीज से लेकर बाजार तक के लिए तंत्र विकसित किया है।’’    

प्रधानमंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव वादों और इरादों के बीच, संकल्प और साजिश के बीच, भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच चयन का है। यह चुनाव परंपराओं, गौरव की रक्षा करने वाले और आपकी परंपराओं, परिधानों का मजाक उड़ाने वालों के बीच है।

समयलाइव डेस्क/भाषा
नयी दिल्ली/पासीघाट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment