बीजेपी की रैलियों में नहीं बजेगा बाबुल सुप्रियो का गीत

Last Updated 03 Apr 2019 11:09:19 AM IST

चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा चुनाव प्रचार के लिए तैयार किए गए गाने को भाजपा की राज्य में बुधवार को होने जा रही दो रैलियों में बजाने की अनुमति नहीं दी।


केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)

अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग की मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने इस गाने के लिए अनुमति नहीं दी है। हमने संशोधित गाने की मांग की थी लेकिन पार्टी ने अभी तक उसे जमा नहीं किया है।’’       

गायक से नेता बने सुप्रियो को सोशल मीडिया पर प्रचार संबधी गाने का एक वीडियो बिना अनुमति के जारी करने के बाद निर्वाचन आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।            
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली राज्य के सिलीगुड़ी और कोलकाता में बुधवार को है।           

बसु ने कहा, ‘‘सिर्फ बुधवार की रैली में ही नहीं, बल्कि यह गाना तब तक नहीं बजाया जा सकता, जब तक अनुमति नहीं दे दी जाती।’’            

मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय बल की सात कंपनियों को कूचबिहार और अलीपुरद्वार क्षेत्र भेजा गया है, जहां 11 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं।
 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment