अरुणाचल में मोदी बोले- नामदारों को आपकी भलाई नहीं, मलाई की चिंता

Last Updated 30 Mar 2019 03:09:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर विपक्ष पर प्रहार करते हुए शनिवार को कहा कि जिन बातों पर राष्ट्र गौरव महसूस करता है, उन पर विपक्षी दल परेशान हो जाते हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपने सर्जिकल स्ट्राइक्स के समय देखा.. और जब हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व को अचंभा में डाल दिया.., ये लोग (विपक्षी दल) उपलब्धियों का मजाक उड़ा रहे थे। जब राष्ट्र गौरवांवित महसूस करता है तो वे परेशान हो जाते हैं और एक तरह से रोने ही लगते हैं। ये वही भाषा बोलते हैं जो आतंकवादियों के आका बोलते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों से राष्ट्र का अनादर करने वालों को सबक सिखाने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘भारत में उनकी पहचान नहीं है लेकिन पाकिस्तान में उन्हें हीरो के रूप मे देखा जाता है। पाकिस्तानी समाचार पत्रों में उनकी तस्वीरें छपती हैं।’’

मोदी ने प्रश्न किया, ‘‘क्या आप ऐसे लोगों को सबक सिखायेंगे जो आपके राज्य से कहीं अधिक पड़ोसी देश की चिंता करते हैं?’’  

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस और भ्रष्टाचार पिछले 55 साल से एक दूसरे के पर्यायवाची बन चुके हैं। इसने गरीबों का राशन, किसानों की जमीन और रक्षा संपत्ति लूटी है। मैंने अपने पांच साल के कार्यकाल में 30 बार पूर्वोतर राज्यों का दौरा किया है। स्वयं को भारत का भाग्य विधाता समझने वालों ने इस क्षेत्र का दौरा कितनी बार किया है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘पांच साल के काम का हिसाब देने से पहले, मैं केंद्र की योजनाओं को स्वीकार करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस योजना के तहत 50 हजार परिवार के सदस्यों को बिजली का कनेक्शन, बड़ी संख्या में माताओं को गैस का कनेक्शन और एक लाख परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराये गये।’’

उन्होंने कहा कि तीन लाख लोगों के बैंक खाते खोले गये और मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं को बैंक गारंटी के बिना 100 करोड़ रुपये से अधिक दिये गये हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह दुर्भाज्ञ है कि कांग्रेस के नामदार ने इन सभी के बारे में कभी नहीं सोचा। उन्हें ‘भलाई नहीं मलाई’ की चिंता है।

मोदी ने कहा, ‘‘पांच वर्षों के अनुभव के साथ मैं अगले पांच वर्षों में विकास का एक आधार बनाना चाहता हूं जो अगले 25 वर्षों तक चलेगा और उसके लिए मैं आज आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। मैंने राज्य में धर्म, परंपरा और संस्कृति की रक्षा करने की कसम भी खायी हैं। मैं परंपरा, धर्म और संस्कृति में विश्वास रखता हूं लेकिन कुछ लोग इसको मजाक समझते हैं।

पिछले महीने मैंने अपनी यात्रा के दौरान पारंपरिक पोशाक पहनी थी। मेरा मानना है कि यह लोगों का आशीर्वाद है। आपको ऐसा चौकीदार चाहिए या नहीं जो आपकी परंपरा, धर्म और संस्कृति की रक्षा करे? मैं ही चौकीदार नहीं हूं, आप सभी चौकीदार हैं।’’

प्रधानमंत्री ने भाषण में रेल और हवाई संपर्क सहित राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं उल्लेख किया।

आगामी 11 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 57 सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए एक साथ मतदान होगा। भाजपा ने पहले ही 60 में से तीन विधानसभा सीटें जीतकर अपना खाता खोल लिया है।

वार्ता
ईटानगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment