लोकसभा चुनाव: BJP ने जारी की नौवीं लिस्ट, तेजस्वी सूर्या को बेंगलुरु दक्षिण से उतारा
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से सोमवार देर रात उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की गई। इसमें दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी को बेंगलुरु दक्षिण सीट से टिकट देने से इंकार कर दिया गया और इसके बजाय पार्टी ने वकील और सक्रिय युवा नेता एलएस तेजस्वी सूर्या को इस सीट से उम्मीदवार बनाया।
![]() तेजस्वी सूर्या (फाइल फोटो) |
भाजपा सीईसी सचिव और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा की ओर से घोषित उम्मीदवारों की नयी सूची के अनुसार बेंगलुरु ग्रामीण से पार्टी के उम्मीदवार अश्वत नारायण होंगे जबकि असम के राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील नोंगोंग से पार्टी के उम्मीदवार रूपक शर्मा होंगे।
भाजपा ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन को टिकट देने से इनकार कर दिया जो 1999 से अब तक नौगांव संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
रूपक शर्मा पार्टी के नौगांव सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।
भाजपा के सूत्रों ने यह भी कहा कि बेंगलुरु दक्षिण के उम्मीदवार तेजस्वी के चाचा रवि सुब्रमण्या बेंगलुरु में बसावनगुड़ी खंड से भाजपा के विधायक हैं।
जाहिर है तेजस्वी की ब्रामण पृष्ठभूमि और आरएसएस के अच्छे समर्थन ने उन्हें महत्वपूर्ण सीट दिलाने में मदद की है।
उन्हें अच्छे वक्ता के रूप में भी जाना जाता है।
भाजपा ने सोमवार रात उत्तर प्रदेश में हाथरस (सुरक्षित) लोकसभा सीट से राजवीर सिंह बाल्मीकि के नाम की घोषणा की।
राजेश कुमार दिवाकर ने 2014 में इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हुए और केंद्रीय मंत्रियों ने ओडिशा के बिजेपुर विधानसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सनत गदिता का नाम भी स्पष्ट कर दिया।
| Tweet![]() |