राजस्थान: बीजेपी में शेष नौ सीटों के लिए घमासान जारी, पहली सूची में 16 नामों का हुआ था ऐलान

Last Updated 25 Mar 2019 03:09:29 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की 25 में से 16 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए लेकिन शेष नौ सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है।


राजस्थान: BJP में शेष नौ सीटों के लिए घमासान जारी (फाइल फोटो)

भाजपा ने आम चुनावों के लिए जारी अपनी पहली सूची में राजस्थान की 16 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। पार्टी ने चुरू, बाड़मेर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, राजसमंद, नागौर, दौसा और बासंवाड़ा के लिए नाम की घोषणा नहीं की।

अलवर और दौसा के अलावा सात सीटों पर इस समय भाजपा के ही सांसद हैं। अलवर कांग्रेस के खाते में है जबकि दौसा के सांसद हरीश मीणा विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए और इस समय विधायक हैं।  मीणा बहुल दौसा सीट पर, पूर्वी राजस्थान में दमदार छवि रखने वाले किरौड़ीलाल मीणा की पत्नी और पूर्व विधायक गोलमा देवी के भाई जगमोहन मीणा दावेदार हैं।

राजसमंद सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद हरिओमंिसह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। यहां दीयाकुमारी और किरण महेरी को टिकट की दावेदार माना जा रहा है। स्थानीय मीडिया में यह भी खबरें हैं कि इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे में सहमति नहीं है।     

बाड़मेर सीट के लिए मौजूदा सांसद कर्नल सोनाराम की दावेदारी है। हालिया विधानसभा चुनाव हार चुके सोनाराम ने पिछले सप्ताह पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।     

चुरू और नागौर सीट पर मौजूदा सांसदों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पाली और बीकानेर सीट पर पार्टी नेतृत्व ने ऐसे विरोध को तरजीह नहीं देते हुए मौजूदा सांसदों को टिकट दी है।    

पार्टी सूत्रों की मानें तो राज्य की 16 सीटों के लिए घोषित ज्यादातर प्रत्याशी वह हैं जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह या संघ का सीधा संबंध रहा है। बीकानेर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अजरुनराम मेघवाल प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाते हैं। जयपुर से सांसद रामचरण बोहरा संघ पृष्ठभूमि के हैं। पार्टी ने स्थानीय स्तर पर विरोध को दरकिनार कर इन्हें उसी सीट पर बनाए रखा है।    

राज्य में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। 29 अप्रैल को 13 सीटों पर और छह मई को 12 सीटों पर चुनाव होगा।     

टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्ताैड़गढ, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ बारां सीट के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा। राज्य की गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर सीट के लिए छह मई को मतदान होगा।

 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment