राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर चिराग, मांझी और उमेश कुशवाहा ने साधा निशाना

Last Updated 03 May 2024 01:27:39 PM IST

अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को मैदान में उतारा है।


Lok Sabha Elections 2024

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “निश्चित तौर पर जिस तरीके से वह अमेठी में चुनाव हारने के बाद वहां कभी नहीं गए, रायबरेली की जनता यह देखेगी कि क्या वहां से चुनाव हारने के बाद फिर कभी आएंगे? ऐसे लोगों को वहां की जनता साथ नहीं देगी।“

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा, “उनको मालूम है, डर सता रहा है, जो लोग लगातार लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं, वो परिवार तंत्र से घिरे हुए हैं। बिहार में देख रहे हैं, तेजस्वी कैसे उछल रहे हैं, पिछली बार खाता भी नहीं खुला था, दिल्ली के युवराज का भी यही हाल होगा।“

जीतनराम मांझी ने भी राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा, “पांच जगह से भी वो अगर चुनाव लड़ेंगे, तो हार जाएंगे।“

उधर, अमेठी के सियासी रण में कांग्रेस द्वारा उतारे जाने के बाद किशोरी लाल शर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं जिसने इतने छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के काबिल समझा। मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का तहे दिल से आभारी रहूंगा।"

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment