Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में MVA Alliance में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय

Last Updated 09 Apr 2024 01:34:34 PM IST

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर जारी ऊहापोह की स्थिति पर मंगलवार को विराम लग गया। महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने प्रदेश के सभी 48 लोकसभा सीटों को लेकर सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगा दी है।


महाराष्ट्र में MVA Alliance में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय

सीट शेयरिंग के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि नाना पटोले के नेतृत्व में कांग्रेस 17 सीटों पर और शरद पवार के नेतृत्व में एनसीपी 10 सीटों पर दावा ठोकेगी।

महाविकास अघाड़ी गठबंधन के सभी नेताओं की मौजूदगी में यह ऐलान किया गया। इस दौरान पीडब्लूपी, सीपीआई, आप, सीपीएम, एसपी और अन्य दलित पार्टियों के नेता भी मौजूद थे।

अधिकांश सीटों पर दावेदारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है, वहीं शेष सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान आने वाले दिनों में कर दिया जाएगा। सभी सीटों पर जीतने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।

पवार ने कहा कि फिलहाल किसी भी सीट पर कोई मतभेद नहीं है। वहीं, ठाकरे ने छोटे दलों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन पर दबाव नहीं बनाने को लेकर उनकी प्रशंसा की।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment