Lok Sabha Election 2024: आज उत्तराखंड, राजस्थान के दौरे पर PM मोदी, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Last Updated 02 Apr 2024 09:34:59 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान और उत्तराखंड में रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। यह नैनीताल-उधम सिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।


Lok Sabha Election 2024

केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट यहां फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 2019 में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया था।

राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।

इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 3.30 बजे राजस्थान के कोटपूतली में सभा को संबोधित करेंगे। वहां जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर भाजपा ने राव राजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजस्थान में प्रधानमंत्री की यह पहली सभा होगी।

जयपुर ग्रामीण सीट राजस्थान की उन 12 सीटों में से एक है, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर के साथ मतदान होना है।

पिछली बार भाजपा ने राजस्थान और उत्तराखंड दोनों में क्रमश: सभी 25 और पांच सीटों पर जीत हासिल की थी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment