स्टिंग का असर मायावती ने प्रत्याशी का टिकट काटा

Last Updated 31 Jan 2012 05:29:41 PM IST

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने स्टिंग आपरेशन में फंसे पार्टी प्रत्याशी नाहिद मुनव्वर हसन का टिकट काट दिया.


बसपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने स्टिंग आपरेशन के मामले को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए हसन का टिकट काटने जैसा सख्त कदम उठाते हुए उनके स्थान पर शगुफ्ता खान को गंगोह क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.

गौरतलब है कि हाल में एक टेलीविजन चैनल के स्टिंग आपरेशन में हसन समेत 11 प्रत्याशियों को कारपोरेट घरानों से रिश्वत मांगते हुए दिखाया गया था.

चुनाव आयोग के आदेश पर इन उम्मीदवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वह ऐसे किसी भी प्रत्याशी को बर्दाश्त नहीं करेंगी, जिनकी इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाएगी.

उन्होंने चुनाव आयोग से यह अपेक्षा भी की कि अन्य राजनीतिक दलों के जो प्रत्याशी उस स्टिंग आपरेशन में फंसे हैं उनके खिलाफ भी उनकी पार्टियों को तत्काल इसी प्रकार के कार्रवाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये जाने चाहिये.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment