यूपी की सीएम नहीं,पहरेदार बनूंगी: उमा

Last Updated 20 Jan 2012 09:40:45 PM IST

भाजपा प्रत्याशी उमा भारती ने कहा कि पार्टी के सरकार बनाने की स्थिति में वह मुख्यमंत्री की दावेदार नहीं होंगी, बल्कि ‘पहरेदार’ बनेंगी.


बुंदेलखंड के चरखारी से चुनाव मैदान में उतारी गई मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार नहीं हूं. मैं पूरी गंभीरता से कह रही हूं कि मैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं. लेकिन मैं एक तरह का पहरेदार बनने की दौड़ में हूं.’

उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की इस सलाह पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्य में भाजपा को मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना नहीं जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आडवाणी इस संबंध में उनके विचारों को जानते हैं.

मध्यप्रदेश की होकर उत्तर प्रदेश में पार्टी की स्टार प्रचारक बनाए जाने के बारे में किए गए सवाल पर उमा ने कहा कि यह प्रदेश भी ‘मेरे घर जैसा है. यह मेरे दिल के बहुत करीब है.’

सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की मुख्य टक्कर बसपा से है.

चुनाव बाद गठबंधन के बारे में कुछ कहने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में वापसी का भरोसा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment