भाजपा की मांग, उत्तराखंड के चुनाव 10 फरवरी को हों
उत्तराखंड में जबर्दस्त बर्फबारी को देखते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की कि राज्य के चुनाव 30 जनवरी की बजाय 10 फरवरी को कराए जाएं.
![]() |
पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी से मुलाकात करके यह मांग की.
कुरैशी से भेंट के बाद उन्होंने कहा कि इस भारी बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहां चुनाव प्रचार और आवा-जाही सब ठप पड़ गई है.
भाजपा नेता ने आयोग से कहा कि रिकॉर्ड तोड़ हिमपात के कारण इस बात की आशंका है कि इससे मतदाताओं द्वारा उनके मताधिकार का इस्तेमाल भी प्रभावित होगा. इसे देखते हुए बेहतर यही होगा कि इस पर्वतीय राज्य के विधानसभा चुनाव को निर्धारित 30 जनवरी की बजाए 10 फरवरी को कराया जाए.
उत्तराखंड के अलावा नकवी ने आयोग से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के संदर्भ में भी कुछ बातें रखीं.
उनके अनुसार उन्होंने कुरैशी से कहा कि उत्तर प्रदेश में आयोग ने जिन कुछ ‘हिस्ट्री शीटर’ वरिष्ठ अधिकारियों को उनके पदों से हटाया था, वे मुख्यमंत्री मायावती द्वारा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बैठा दिए गए हैं.
आयोग से उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आयोग के प्रयासों के बहाने सत्तारूढ़ बसपा राज्य के सामान्य व्यापारियों को परेशान कर रही है.
Tweet![]() |