सीबीआई को सच्चाई बताएंगे कुशवाहा:कटियार

Last Updated 07 Jan 2012 07:57:48 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा मायावती सरकार के भ्रष्टाचार की सच्चाई सीबीआई को बताएंगे.


लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कटियार ने कहा, "भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां सभी फैसले सहमति से लिए जाते हैं. पार्टी ने कुशवाहा से कहा है कि वह मायावती सरकार के भ्रष्टाचार की पूरी सच्चाई सीबीआई को बताएं."

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीबीआई से मांग की है कि वह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले की जांच में और तेजी लाए, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.

कुशवाहा प्रकरण को लेकर पार्टी में उठ रहे असंतोष के बारे में कटियार ने कहा कि भाजपा में सारे निर्णय सामूहिक सहमति से ही लिए जाते हैं.

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कटियार ने कहा कि यदि कांग्रेस में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो यह घोषणा करे कि केंद्र सरकार बसपा और सपा के सांसदों का समर्थन नहीं लेगी.

कटियार ने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए ही कुशवाहा को पार्टी में शामिल किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment