कारपोरेट कर कटौती घोषणा के बाद सेंसेक्स 340 अंक ऊपर

Last Updated 28 Feb 2015 01:59:33 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट में कारपोरेट कर में कटौती के प्रस्ताव के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सकारात्मक दायरे में आ गया और मध्य सत्र तक यह 340 अंक ऊपर चल रहा था. का बजट भाषण जारी है.


कारपोरेट कर कटौती घोषणा के बाद सेंसेक्स 340 अंक ऊपर

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 340.20 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़कर 29,560.32 अंक पर चल रहा था. एक समय यह 29,201.88 अंक के निचले स्तर तक चला गया था.

वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 86.05 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 8,930.65 अंक पर था. एक समय यह 8,834.65 अंक के निचले स्तर पर आ गया था.

ब्रोकरों ने कहा कि कारपोरेट कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 25 फीसद करने के प्रस्ताव से धारणा मजबूत हुई.

जिन कंपनियों के शेयर ऊपर चल रहे थे उनमें एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी लि., भेल, आईटीसी लि., गेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एलएंडटी तथा एसबीआई शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment