Telangana Election: TRS का नाम बदलकर BRS करने से उसका भ्रष्टाचार नहीं बदल जाता, बोले मोदी

Last Updated 26 Nov 2023 09:21:36 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि टीआरएस ने अपना नाम बदलकर बीआरएस और संप्रग ने अपना नया नाम ‘इंडिया’ कर लिया, लेकिन उनका भ्रष्टाचार और कुशासन कभी नहीं बदल सकता।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

तेलंगाना के कामारेड्डी और महेश्वरम में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच समानता यह है कि वे लोगों को धोखा देने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अचानक टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) को बीआरएस बना दिया गया है। इसी साल संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) को ‘इंडी’ गठबंधन बना दिया गया। देश की जनता इन चालों को अच्छी तरह समझती है।’’

मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘नाम बदलने से उनका भ्रष्टाचार, कुशासन और वोट बैंक की राजनीति का इतिहास कभी नहीं बदला जा सकता। सच्चाई यह है कि देश के कई राज्यों में लोगों ने दशकों तक कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं लेकिन वे आपस में मिले हुए हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘वे बाहर जो कह रहे हैं, वह ‘ड्रामेबाजी’ है।’’

मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के कांग्रेस के साथ संबंध 40-50 साल पुराने हैं और उन्होंने अपनी राजनीति सबसे पुरानी पार्टी के साथ शुरू की थी।

उन्होंने कहा कि राव 2004 में संप्रग सरकार में केंद्रीय मंत्री बने और तेलंगाना के गठन के बाद राव ने कांग्रेस नेता (सोनिया गांधी) से मुलाकात की थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीआरएस ने राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति चुनावों में और हाल ही में संसद में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस का समर्थन किया था।

प्रधानमंत्री ने पूछा, ‘‘तो, उनका (केसीआर का) असली दोस्त कौन है? उनकी मिलीभगत किसके साथ है?’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘यानी तेलंगाना में कांग्रेस को दिया गया वोट बीआरएस को मजबूत करेगा। बीआरएस को हराने के लिए भाजपा सबसे विश्वसनीय पार्टी है।’’

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि लोग 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर देंगे।

उन्होंने कहा कि लोग बीआरएस, कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं और भाजपा के पक्ष में लहर है।

मोदी ने कहा कि राज्य में भाजपा का घोषणापत्र गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों की आकांक्षाओं का प्रतीक है।

कामारेड्डी सीट पर बीआरएस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और भाजपा के वेंकटरमण रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment